Cabinet Minister Ashu ने आठ एनजीओ को वित्तीय ग्रांट की दी मंजूरी

0
714
Cabinet Minister Ashu

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:

Cabinet Minister Ashu : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने सोमवार को शहर की 8 विभिन्न एनजीओ को 19 लाख रुपए की वित्तीय ग्रांट को मंजूरी दी गई। जिन एनजीओ को 2-2 रुपए की ग्रांट मंजूर की गई , उनमें निर्दोष स्कूल फॉर मेंटली रिटायर्ड चिल्ड्रन सोसायटी, दर्पण इन इमेज ऑफ इनोसेंस, द नॉर्थ इंडिया सेरेब्रल पॉलिसी एसोसिएशन, एक आप स्कूल फॉर ब्लाइंड और मेंटली रिटायर्ड चिल्ड्रन एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, सोशल एक्शन ग्रुप, मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी और उड़ान वेलफेयर सोसाइटी शामिल हैं, जबकि विवेकानंद स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट को 5 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

एनजीओ के मेंबरों के साथ बातचीत करते हुए आशु और नगर निगम पार्षद ममता आशु ने उनके प्रोजेक्टों को विस्तार के साथ समझा और यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इन गैर सरकारी संगठनों को जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा । आशु ने कहा कि यह 8 एनजीओ शिक्षा और बच्चों के विकास के क्षेत्र में काम करके समाज में बदलाव ला रही हैं। (Cabinet Minister Ashu)

Aslo Read : CDS Bipin Rawat का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात : सुमन सैनी

Connect With Us:-  Twitter Facebook