8 नई और 5 पुरानी शिकायतों की करेंगे सुनवाई
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के लिए कैथल आ रहे है। बैठक अंबाला रोड स्थित आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में होगी। बैठक में अनिल विज 8 नई और 5 पुरानी शिकायतों की सुनवाई करेंगे। अनिल विज के आगमन को लेकर अधिकारी अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं। विज ने पिछली मीटिंग के दौरान अधिकारियों को कई मामलों में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिनमें से अभी तक भी दो मामलों में विज के आदेशों की पालना नहीं हुई है।
इन शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई
विज ने पिछली मीटिंग में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा लगाएं गए 20 लाख का जुर्माना न भरने वाले पांच विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड विभाग ने अधिकारियों को बचाने के लिए उनसे जुर्माना तो भरवा लिया, लेकिन अभी तक भी उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया। विभाग का कहना है कि जब अधिकारियों ने जुर्माना भर दिया है तो अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जाएगी।
वहीं, एक और दूसरे मामले में पंचायती राज विभाग द्वारा भी विज के आदेशों की पालना करनी नहीं पाई गई। जिसमें उन्होंने सीवन निवासी मुकेश कुमार के मकान में पंचायती विभाग के तत्कालीन अधिकारी की लापरवाही के कारण मकान में आई दरारों से क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा देने के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें