Cabinet expansion of Shivraj government in Madhya Pradesh, oath administered to 28 new ministers: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 28 नए मंत्रियोंको दिलाई गई शपथ

0
327

मध्य प्रदेश में आज शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में 28 नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस विस्तार में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोगों को जगह दी गई। 28 नये मंत्रियों में से 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री हैं। शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। बता दें कि शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार लंबे समय से अटका हुआ था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उस समय सिर्फ 6 कैबिनेट मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। गुरुवार को कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्यमंत्री है। मंत्रिमंडल में शामिल हए बड़े चेहरों पर नजर डालें तो गोपाल भार्गव, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया के नाम प्रमुख है।