एजेंसी, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (भारत बॉन्ड ईटीएफ) को लॉन्च करने की इजाजत दे दी है। ये भारत का पहला बॉन्ड ईटीएफ होगा। अभी तक देश में इक्विटी के लिए एक्सचेंज ट्रेडड फंड है। ये अपनी तरह का देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये फंड राज्य और सरकारी संगठन को अतिरिक्त फंड मुहैया कराने का काम करेगा। भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड देश का पहला कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ होगा। ईटीएफ बॉन्ड के बास्केट की तरह होगा जो राज्य और सरकारी संगठन ईटीएफ जारी करेंगे। इन बॉन्ड की ट्रेडिंग एक्सचेंज में होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि बॉन्ड का यूनिट साइज 1,000 रुपये होगा, ताकि छोटे निवेशक भी निवेश कर सकें। हर एक ईटीएफ की तय मैच्योरिटी डेट होगी और इनको जोखिम के आधार पर ट्रैक भी किया जाएगा। इनका मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 सालों का होगा।