CAA will not implement in the state: CM Punjab: प्रदेश में लागू नहीं करेंगे सीएए : सीएम

0
291

लुधियाना। प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को सीएए के विरोध में लुधियाना में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया। इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व स्वंय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा अपनी इन भद्दी चाल में कामयाब नहीं हो सकती। पंजाब समेत 16 राज्यों में इस घृणित एक्ट के खिलाफ रोष प्रदर्शन हो रहे हैं। संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे भारत की नींव का मूल आधार है जिससे कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि समय-समय पर संविधान की धाराओं में संशोधन सिर्फ भारत में ही नहीं की जाता बल्कि ऐसा दुनिया भर में घटता है परंतु संविधान के बुनियादी ढांचे को बिगाड़ने को सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र ने भी सीएए को पक्षपाती कदम करार दिया है।
यूपी सरकार का रवैया गलत
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय जनरल सचिव प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सूचना के बिना पुलिस ऐसा रवैया नहीं अपना सकती। उन्होंने योगी आदित्यानाथ को चेतावनी दी कि कांग्रेस कभी भी इस घटना को भुलेगी नहीं और एक दिन लोगों का समय जरूर आएगा।
केंद्र का अड़ियल रवैया अपनाया
एमआईटी के विद्यार्थियों द्वारा सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास किए जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कानून के दूरगामी निष्कर्षों संबंधी पूरा विश्व चिंता में डूबा हुआ है जबकि दिल्ली में बैठे सत्ता पक्ष ने अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है जो देश की आवाज भी नहीं सुन पा रही।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लुधियाना का अहम स्थान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के अर्थव्यवस्था की नगरी के तौर पर जाने जाते लुधियाना शहर में आज हुए इस रोष मार्च से देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरुद्ध स्पष्ट संदेश जाएगा। इस मौके पर आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब मामलों के इंचार्ज आशा कुमारी, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ के अलावा संसद सदस्य परनीत कौर, कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, गुरप्रीत सिंह कांगड़, भारत भूषण आशु, साधु सिंह धर्मसोत, बलबीर सिंह सिद्धू और लुधियाना से संसद सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू समेत बड़ी संख्या में पार्टी विधायक भी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार के ऐसे फैसले का विरोध करते रहेंगे

इसके बाद पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोहराया कि उनकी सरकार भारत के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को चोट पहुंचाने और संविधान की प्रस्तावना बदलने संबंधी केंद्र सरकार की हर कोशिश का जोरदार विरोध जारी रखेगी। यू.पी. पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने इस घटना को शर्मनाक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत शर्म वाली बात है कि एक तरफ विश्व भर में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ गुरु साहिब जी की धर्म निरपेक्ष विचारधारा पर हमला किया जा रहा है।
जाखड़ ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में काले अंग्रेज बैठे हुए हैं जो वह एजेंडा लागू करने की कोशिश कर रहे हैं जिसको आजादी से पहले लागू करने के लिए गोरों को भी मुंह की खानी पड़ी थी। विद्यार्थियों के नेतृत्व में देश भर में सीएए विरोधी प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के मौके पर सहनशीलता दिखाई परंतु उन्होंने अपना सारा सब्र नहीं गवाया। जाखड़ ने एनडीए सरकार की धक्केशाही की सख्त निंदा करते हुए ताड़ना की कि केंद्र सरकार के ऐसे फैसलों के बुरे प्रभाव से कोई भी नागरिक नहीं बचेगा। इससे पहले रोष मार्च दरेसी ग्राउंड से शुरू होकर माता रानी चौक में महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास समाप्त हुआ।