लखनऊ। देश के विभिन्न इलाके में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें महिलाएं शामिल हुई हैं। महिलाओं का शांतिपूर्वक प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है। विरोध प्रदर्शन का आलम यह था कि कड़ाके की ठंड भी विरोध प्रदर्शन करने वालों के हौसलों को नहीं तोड़ पा रही थी। सोमवार रात को भी महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने रात में मोमबत्ती जलाकर नारेबाजी की। लेकिन पुलिस प्रशासन को इनके हौसलों से डर लगने लगा इसलिए वह गोमतीनगर में विरोध कर रहे लोगों के टेंट-तंबू उखाड़ कर ले गई। इतना ही नहीं आरोप है कि महिलाओं से बदसलूकी भी की गई। यहां तक कि जो महिलाएं पुलिस का वीडियो बना रहीं थी उनसे उनके मोबाइल ले लिए गए। रविवार को यहां महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई और वह सोमवार को भी प्रदर्शन स्थल पर जमी रहीं। नो सीएए, नो एनआरसी, रिजेक्ट सीएए और बायकॉट एनआरसी नारों के साथ महिलाओं और बच्चों ने प्रदर्शन किया। महिलाओं का हौसला बढ़ाने पहुंची साझी दुनिया की अध्यक्ष एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. रूप रेखा वर्मा ने कहा कि भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे चार दिन से डटीं महिलाओं को मैं सलाम करती हूं।
Home राज्य उत्तर प्रदेश CAA protests: Allegations of misbehavior with protesting women in Lucknow, police uproot...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.