CAA-NPR will be implemented in Maharashtra: महाराष्ट्र में लागू होगा सीएए-एनपीआर-उद्धव ठाकरे

0
201

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपने पारंपरिक सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ लिया था और उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। अब अपने सहयोगी पार्टी कांग्रेस और एनसीपी को झटका दिया है। महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन की बात से इतर मोदी सरकार को सहयोग दिया है। ठाकरे ने साफ कर दिया है कि वह राज्य में सीएए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लागू करेंगे। बता दें कि यह फैसला शिवसेना और उनके गठबंधन के सहयोगियों के बीच समस्या पैदा हो सकती है। शुक्रवार को मीडिया से सीएम महाराष्ट्र ने कहा कि मेरी महाराष्ट्र से संबंधित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत हुई। मैंने उनके साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर भी बात की। किसी को भी सीएए से डरने की जरुरत नहीं है। एनपीआर किसी को भी देश से बाहर नहीं निकालेगा।’ मुख्यमंत्री का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद आया है और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।