रोहतक : सीए प्रदीप कुमार गर्ग बने स्थाई लोक अदालत के सदस्य

0
477
Advocate Pradeep Kumar
Advocate Pradeep Kumar

संजीव कुमार, रोहतक :
सोमवार एडवोकेट प्रदीप कुमार स्थानीय लोक अदालत जन उपयोगी सेवाएं के सदस्य चयनित हुए हैं। उन्होंने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया उन्होंने कहा कि जन जन तक न्याय उपलब्ध कराने की भावना से पूरी निष्ठा से काम किया जाएगा।
इस अवसर पर विधि विभाग एमडी यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर डाक्टर केपीएस महलवार ने नवनियुक्त सदस्य को पुष्प गुछ देखकर अभिनंदन किया व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपभोक्ता फोरम रोहतक के अध्यक्ष, नगेंद्र कादयान, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड रोहतक के जयप्रकाश कौशिक, राजबाला श्योरान, सदींप गिल, पवन गर्ग अजय गर्ग, राघव गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।