बिजली निगम का सीए एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार 

0
149
CA of Electricity Corporation arrested red handed taking bribe of Rs 1 lakh
CA of Electricity Corporation arrested red handed taking bribe of Rs 1 lakh
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए गांव बापौली में बिजली निगम के सीए सतबीर को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सतबीर बिल सेटलमेंट करने की एवज में रुपए ले रहा था। व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसीबी काे दी थी। इसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे मौके से पानीपत एसीबी कार्यालय लाया गया। यहां टीम कागजी कार्रवाई कर रही है। जानकारी देते हुए एसीबी इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि मामला साढ़े 5 लाख रुपए बिजली के बिल का था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी एक फैक्ट्री है, जिसका इतना बिल आया था। उसका दावा था कि उसका इतना बिल नहीं बनता है। इसके लिए उसने बिजली निगम अधिकारियों से संपर्क किया। बिजली निगम में ये लेखा-जोखा सीए सतबीर के पास था। इसलिए सतबीर ने सेटलमेंट के नाम पर 1 लाख रुपए की मांग की। जोकि शिकायतकर्ता देना नहीं चाह रहा था। लेकिन सतबीर लगातार मांग रहा था। जिसके बाद उसने एसीबी को कंप्लेंट कर दी।