CA Foundation Exam Update
CA Foundation Exam Update: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने बताया सीए फाउंडेशन की परिक्षा की तारिख मई 2022 में होगी। परीक्षा के लिए नया सडयूल बनाया गया है। इस रीशेड्यूल के माध्यम से अब परीक्षा की तिथी 24, 26, 28 और 30 जून तक रख दी गई है।(CA Foundation Exam Latest Update)
डेटशीट से टकराव में लिया फैसला
इससे पहले परीक्षा 23, 25, 27 और 29 मई को आयोजित होने वाली थी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट के साथ टकराव होने के कारण फैसले को बदल दिया है। इन दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की कठिनाई को कम करने के माध्यम से ही यह फैसला लिया गया।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने ट्विटर पर बताया CA Foundation Exam Latest Update
Re-Scheduling of ICAI Foundation Exams-May 2022 in order to mitigate the hardships of those Students who are appearing in above Exams as well as in either of CBSE SSCE Term II(2021-22) or CISCE, Semester 2, 2022. New Dates-24th, 26th, 28th & 30th June 2022.https://t.co/yRVG2TsWpm pic.twitter.com/Lyi5FNyedH
— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) March 15, 2022
एग्जाम की तारिख
- पहला पेपर 24 जून, 2022 को होगा।
- दूसरा पेपर 26 जून, 2022 को होगा।
- तीसरा पेपर 28 जून, 2022 को होगा।
- चौथा पेपर 30 जून, 2022 को होगा।
परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी
सीए की परीक्षा अबकी बार ऑफलाइन मोड में शुरू होगी। सीए मई 2022 परीक्षा के लिए देश में अनेक जगह केंद्र बनाए जाएगें और साथ ही कुछ केंद्र विदेशों में उपल्बध होंगे। ये तबी हो पाएगा जब पर्याप्त संख्या में आईसीएआई सीए मई सेशन के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे।(CA Foundation Exam Latest Update)
CA Foundation Exam Update
Read Also : Apply for BSNL Apprentice Posts by 23 March बीएसएनएल अपरेंटिस पदों के लिए 23 मार्च तक करें आवेदन
Connect With Us: Twitter Facebook