Bypolls Results 2023: सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आएंगे, मतगणना जारी

0
231
Bypolls Results 2023
सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आएंगे, मतगणना जारी

Aaj Samaj (आज समाज), Bypolls Results 2023, नई दिल्ली: देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे। मतगणना जारी है। पांच सितंबर को त्रिपुरा की दो सीटों पर मतदान हुआ था। इसके अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और केरल की 1-1 सीट वोट डाले गए थे।

इन सीटों पर हुआ है चुनाव

त्रिपुरा की जिन दो विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें धनपुर और बॉक्सनगर सीटें हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की घोसी सीट, केरल की पुडुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर जहां चुनाव हुआ है। घोसी और धनपुर सीट विधायकों के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। बाकी पांच सीटें विधायक का निधन होने के चलते खाली हुई थी।

किस सीट से कौन पार्टी आगे

अभी तक घोसी विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह 1300 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओम्मन केरल के पुथुपल्ली से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार तफज्जल हुसैन त्रिपुरा के बॉक्सनगर से आगे चल रहे हैं।

इंडिया के गठन के बाद यह पहला उपचुनाव

बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (इंडिया) के गठन के बाद यह पहला उपचुनाव है, जिसमें सत्ताधारी बीजेपी और इंडिया का सीधा मुकाबला है। इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने घोसी, बागेश्वर, डुमरी, बॉक्सानगर और धनपुर पर एनडीए के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा है। वहीं, धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) में I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

डुमरी सीट

डुमरी सीट पर I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से बेबी देवी मैदान में हैं। उनके सामने एनडीए गठबंधन की पार्टी आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया है।

धुपगुड़ी सीट

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर I.N.D.I.A अलायंस के सदस्य कांग्रेस व तृणमूल दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों पार्टी उम्मीदवारों का बीजेपी प्रत्याशी से मुकाबला है।

पुथुपल्ली सीट

पुथुपल्ली सीट कांग्रेस नेता व केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां कांग्रेस की और से  चांडी के बेटे मैदान में हैं। सीपीआई (एम) ने जैक सी थॉमस को प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं बजेपी ने सीनियर नेता लिजिन लाल को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.