BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM

0
83
BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM
BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM

(BYD Supercharging) BYD कंपनी चीन की है कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा के साथ मिलकर BE 6 जैसी जबर्दस्त कार को भारतीय कार बाजार में उतरा ही है की अब कंपनी ने अपनी सुपरचार्जिंग तकनीक के Super E-प्लेटफार्म को भी शोकेस कर दिया है कंपनी का दवा है कि अब सिर्फ 5 मिनट बैटरी को चार्ज करके आप 400KM तक अपनी कार को चला सकते हो। आइये जाने इस तकनीक के बारे में और खास बातें …

इलेक्ट्रिक कार BYD

इलेक्ट्रिक कार का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में यही बात आती है कि इसमें बैटरी कितनी बड़ी है रेंज कितनी देती है, और सबसे बड़ी बात कि यह चार्ज कितने समय में होती है। चार्जिंग कि समस्या को हल अब BYD कंपनी ने निकला है बता दें कि यह कार कंपनी चीन में काफी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। इसी के चलते कंपनी ने अपने Super E-Platform तकनीक को दुनिया के सामने रखा है आइये जाने इस प्लेटफार्म कि खास बातें …

Super E-Platform 5 मिनट चार्ज 400km रेंज

जैसे कि आपको पहले भी बताया गया है कि इस प्लेटफार्म की खास बात यह है की इसमें बैटरी को आप 5 मिनट चार्ज करके 400 KM तक की दुरी तय कर सकते है। जो इलेक्ट्रिक कार के लिए बड़ा इनोवेशन है। और इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

लाइवस्ट्रीम कर दी जानकारी

कंपनी के संस्थापक वांग चुआनफू ने इस आधुनिक प्लेटफार्म के बारे में कल यानि 17 मार्च को लाइवस्ट्रीम कर एक कार्यक्रम में इस बात दी जानकारी दी कंपनी ने इस प्लेटफार्म को सुपर ई-प्लेटफॉर्म का नाम दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला ने भी पिछले साल सुपरचार्जर नेटवर्क के बारे में जानकारी दी थी।

1,000 वोल्ट की स्पीड से BYD का यह आधुनिक चार्जर काम करेगा और चार्जिंग स्पीड भी 1,000 किलोवाट है। हलाकि टेस्ला का सुपर चार्जर 275 KM चलने के लिए 15 मिनट का समय लेगा चार्जिंग के लिए जिसे देखा जाए तो BYD का चार्जर टेस्ला से काफी फ़ास्ट है। हलाकि असल में बैटरी लाइफ को बढ़ने के लिए 80 % से पहले बैटरी को फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है लेकिन बाद में इसकी स्पीड कम करनी पड़ती है जिसे यह अंदाज़ा हो सकता है की यह चार्जर 6 मिंट में बैटरी फुल चार्ज नहीं करेगा।

BYD की इन करों में यह तकनीक

BYD अब इस तकनीक को Han L सेडान और Tang L एसयूवी में देगी। इनकी कीमत की बात करें तो 270,000 युआन जो भारत में 30 लाख है जबकि दूसरी कार में 280,000 युआन जो 33.5 लाख भारत में है। बता दें क़ि इनम कारों में ADAS सिस्टम भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान