By-Election Counting: उपचुनाव की 13 में से 10 सीटों पर इंडी गठबंधन आगे

0
132
By-Election Counting उपचुनाव की 13 में से 10 सीटों पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आगे
By-Election Counting : उपचुनाव की 13 में से 10 सीटों पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आगे

By-Election Counting 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर इसी सप्ताह उपचुनाव हुए हैं और आज इसके नतीजे आएंगे, जिसके लिए अभी मतगणना जारी है। अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उक्त 13 विधानसभा सीटों पर एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की लड़ाई देखने को मिल रही है और बताया जा रहा है कि 13 में से 10 सीटों पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

  • ‘आप’ ने जीती जालंधर सीट

सात राज्य जहां उपचुनाव हुए हैं

जिन सात राज्यों में उपचुनाव हुए हैं उनमें पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने उपचुनाव की मतगणना पर कहा, 5 राउंड की गिनती के बाद हमारी पार्टी यहां 13 हजार वोटों से आगे चल रही है। पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी ( आप) ने जीत दर्ज कर ली है। जालंधर पश्चिम सीट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत पहले नंबर पर, दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार रहे।

हिमाचल में देहरा सीट पर कांटे की टक्कर

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर उपचुनाव हुआ है और यहां छह राउंड की मतगणना हो चुकी है। प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर यहां 16 हजार से ज्यादा वोट पाकर आगे चल रही हैं। हालांकि बीजेपी के होशियार सिंह भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और वह 15 हजार से ज्यादा वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं। ये उपचुनाव एक तरह से सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, यही वजह है कि यहां के नतीजों पर काफी कुछ निर्भर करेगा। वहीं प्रदेश की हमीरपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा पहले राउंट की मतगणना के बाद करीब तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस आगे

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं मंगलौर सीट पर बसपा उम्मीदवार आगे हैं। मंगलौर में बसपा विधायक के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुए हैं। बसपा ने दिवंगत नेता के बेटे को ही टिकट दिया है।

बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी आगे, बिहार में जदयू आगे

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर सत्ताधारी टीएमसी आगे चल रही है। राज्य की बगदा, रानाघाट, मनिकतला और रायगंज सीट पर उपचुनाव हुए हैं। वहीं बिहार की रुपौली सीट पर जदयू की पूर्व नेता और अब राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बीमा भारती का मुकाबला जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल से है। अभी तक के रुझानों में जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल साढ़े छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।