Maruti Alto K10 : आज के समय में हर किसी का सपना अपनी कार खरीदने का रहता है, लेकिन मार्केट में इतनी सस्ती कोई कार है ही नहीं जिसे आम आदमी अपनी जमा पूंजी से खरीद सके। ऐसे में एक ही कार है जो की जो की आम आदमी का सहारा बनी हुई है। अगर आप भी Maruti Alto K10 को आसान EMI पर खरीदना चाहते तो आपके लिए हमने नीचे एक बढ़िया EMi प्लान दिया हुआ है।

35 km का मस्त माइलेज

Maruti Alto K10 में आपको मिलता है एक 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन जो की काफी किफायती इंजन है जो की कई गाड़ियों में देखने को मिल जाता है। इसमें माइलेज की बात करे तो पेट्रोल पर यह कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही CNG ट्रिम में इसके द्वारा आपको 35 km/kg का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Maruti Alto K10 के इंटीरियर में आपको सभी बेसिक फीचर्स जैसे की एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, keyless एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की ड्राइवर के लिए रहता है। स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर व्यू मिरर (ORVMs), स्पीकर का एक अतिरिक्त सेट भी मिल जता है। कार में आपको 4 वेरिएंट और 7 रंग देखने को मिल जाते है।

इतनी है EMI

देखिये, Maruti Alto K10 की ऑन रोड कीमत आपको 4.50 लाख रूपए तक पड़ती है, ऐसे मे अगर आप 45,000 रूपया का डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको बकाया राशि का लोन बैंक से 9.8% की ब्याज दर से मिल जाएगा।अगर आप 48 महीनो वाला EMI प्लान चुनते है तो आपको हर महीने लगभग 10,000 रुपयों की EMI चुकानी होगी। EMI प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Maruti डीलर से बात करे।