बंगा के बूटा राम अटवाल बने भावाधस पंजाब के एसबीएस नगर जिला प्रधान

0
424
Buta Ram Atwal of Banga Became The SBS Nagar District Head of Bhavdhas Punjab
Buta Ram Atwal of Banga Became The SBS Nagar District Head of Bhavdhas Punjab

जगदीश , नवांशहर :
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज सभा की ओर से लुधियाना में हुए प्रतिनिधि सम्मेलन दौरान बंगा के बूटा राम अटवाल भावाधस पंजाब का एसबीएस नगर का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया।

संसार को दिया मानवता का संदेश

बूटाराम अटवाल ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद समूह वाल्मीकि भाईचारे का आभार जताते हुए भगवान वाल्मीकि जी की जीवन प्रेरणा ज्ञान बोध तथा धर्म प्रचार को जन जन तक ले जाने का संकल्प लिया । अटवाल ने कहा कि जिले में भावाधस संगठन इकाइयों का गठन होगा इसके साथ ही वाल्मीकि महाराज के बारे में जन जागरूकता फैलाई जाएगी । उन्होंने कहा भगवान महर्षि वाल्मीकि महाराज है योगवशिष्ट तथा वाल्मीकीय रामायण आदि ग्रन्थ की रचना करके पूरे संसार को नया मानवता का संदेश दिया । भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के पदचिह्नों पर चलते हुए संगठन काम करेगा । बंगा में बूटा राम अटवाल का सम्मान किया गया इस मौके पर केशव धई, मोनिका , जसवंत सिंह , अविनाश , समेत वालमीकि समाज के लोग उपस्थिति थे।

ये भी पढ़ें : पाइट में एमबीए के छात्र-छात्राओं को दिखाई राह

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर का नाम लेकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर कलयुगी निर्मोही माँ मासूम बच्चे को छोड़ कर चली गई

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

ये भी पढ़ें : निगम ने दिल्ली रोड, पावर हाउस, मॉडल टाउन व दिल्ली बाईपास से हटाया अतिक्रमण

 Connect With Us: Twitter Facebook