Business Idea

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Business Idea पिछले साल 2020 से कोरोना महामारी के चलते कई लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है लेकिन अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन लाख रुपये से ज्यादा का बजट नहीं है तो हम आपको एक लाख रुपये में रोजगार के मौके बताने जा रहे हैं। आपको मुद्रा स्कीम के तहत कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ एक लाख रुपये निवेश करना पड़ेगा।

अगर आप बेकरी इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके बिजनेस के कुल खर्च का 80 फीसदी तक फंड की मदद केंद्र सरकार करेगी। इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर माह 40 हजार रुपये से ज्यादा लाभ हो सकता है।

प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च 5.36 लाख रुपए इसमें आपको खुद के पास से सिर्फ एक लाख रुपये लगाना पड़ेगा। मुद्रा स्कीम के तहत आपका सेलेक्शन होता है तो बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत आपके पास 500 वर्गफुट तक का खुद का स्पेस होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल के साथ दिखाना होगा।

मुद्रा स्कीम में करें अप्लाई (Business Idea)

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी। नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। लोन का अमाउंट पांच साल में लौटा सकते हैं।

इस तरह होगा मुनाफा (Business Idea)

4.26 लाख रुपये: पूरे साल के लिए कास्ट आफ प्रोडक्शन। 20.38 लाख रुपये: पूरे साल में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा कि उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कीमत मार्केट में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं। 6.12 लाख रुपये: ग्रॉस आपरेटिंग प्रॉफिट। 70 हजार: एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च। 60 हजार: बैंक के लोन का ब्याज। 60 हजार: अन्य खर्च
नेट प्रॉफिट: 4.2 लाख रुपए सालाना होने की संभावना।

Read Also : Bengali New Year Messages 2022

Read Also : Parsi New Year Wishes 2022

Read Also : Merry Christmas Wishes in Hindi

Read Also : Christmas Wishes for Grandparents In English

Read Also : Instagram Captions For Hanukkah 2021

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook