आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
सैकड़ों फैक्ट्रियों से भरा हुआ है दिल्ली का वजीरपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, लेकिन यहां के फैक्ट्री मालिकों को बहुत सी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। पिछले काफी समय से फैक्ट्री मालिकों को इण्डस्ट्रियल एरिया में झुग्गी वालों के बढ़ते अतिक्रमण से बहुत सी परेशानियां हो रही हैं।
रेलवे लाइन के दोनों तरफ सैकड़ों झुग्ग्यिां
यहां पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ सैकड़ों झुग्ग्यिां बसी हुई हैं। लेकिन अब यहां अतिक्रमण बढ़ने लगा है और सुबह से शाम तक फैक्ट्रियों तक जाने वाले रास्ते पर झुग्गीवाले दुकानों एवं रेहड़ी- पटरियों की वजह से पैदल चलने तक ही राह नहीं मिल पाती है। ऊपर से झुग्गी वालों का गुस्सा इतना है कि वे लोग फैक्ट्री मालिकों की गाड़ियां साइड में भी नहीं खड़े होने देते, उल्टा फैक्ट्री मालिकों एवं उनके ड्राईवरों को धमकाते हैं।
सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं
उल्लेखनीय है कि वजीरपुर इण्डस्ट्रियल एरिया में ए ब्लॉक से लेकर सी ब्लॉक तक सैकड़ों फैक्ट्रियां हैं और इन झुग्गीवालों के अतिक्रमण की वजह से सभी त्रस्त हैं। फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि दिल्ली सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। और यदि इसी प्रकार चलता रहा तो आने वाले समय में फैक्ट्री मालिकों के व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है, जिसकी भरपाई सरकार भी नहीं कर पायेगी। फैक्ट्री मालिकों की मांग है कि दिल्ली सरकार अथवा जिसकी भी जिम्मेदारी बनती है, इस समस्या से फैक्ट्री मालिकों को निजात दिलाये।