आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Businessmen of Panipat Will Join AAP: आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने बताया कि हरियाणा व्यापार मंडल के युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं रब दे बंदे संगठन के प्रमुख सेवक राकेश चुघ सहित शहर की करीब आधा दर्जन व्यापारिक एसोसिएशनों के प्रधान रविवार को जीटी रोड स्थित सिंगला पैलस में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल होगे। सुखबीर मलिक रविवार को सनौली रोड स्थित कार्यालय पर जानकारी दे रहे थे। मलिक ने बताया कि शहर की विभिन्न एसोसिएशनों के प्रधानों एवं उद्योगपतियों के आप में शामिल होने से पार्टी को बहुत ज्यादा मजबूती मिलेगी। Businessmen of Panipat Will Join AAP
सीएम की कार्यशैली से प्रभावित होकर व्यापारी आप में होंगे शामिल
हरियाणा व्यापार मंडल के युवा प्रदेशाध्यक्ष राकेश चुघ ने बताया कि उनके साथ शहर के अनेकों व्यापारी एवं व्यापारिक एसोसिएशनों के प्रधान सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आप में शामिल होगे। उन्होंने बताया कि रविवार के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। आप की जन कल्याणकारी नीतियों व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर सभी व्यापारी आप में शामिल हो रहे है। वहीं इस मौके पर राकेश चुघ ने आप में शामिल होने वालो की लिस्ट जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक को सौंपी। इस मौके पर अनूप सिंह आदि मौजूद रहे। बता दे कि आप में शामिल होने वाले अभी सभी व्यापारियों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है। Businessmen of Panipat Will Join AAP
Read Also : भगवान शंकर की अश्रु धारा से बना सरोवर Jalandhar Shri Devi Talab Mandir
Connect With Us : Twitter Facebook