Punjab News:व्यपारी के बेटे का स्कूल से लौटते वक्त किया अपहरण मांगी दो करोड़ की फिरौती

0
194
व्यपारी के बेटे का स्कूल से लौटते वक्त किया अपहरण मांगी दो करोड़ की फिरौती
व्यपारी के बेटे का स्कूल से लौटते वक्त किया अपहरण मांगी दो करोड़ की फिरौती

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के पठानकोट में कार सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी के 6 साल के बेटे को स्कूल से लौटते समय किडनैप कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने सड़क पर एक लेटर फेंका। जिसमें लिखा था कि आपका बेटा हमारे पास सुरक्षित है। अगर आप हमारा सहयोग करेंगे तो बच्चे को कुछ नहीं होगा, अरोपियों ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 7 घंटे के •ाीतर बच्चों को हिमाचल प्रदेश के नूरपुर के पास औंदी से सकुशल बरामद कर लिया।

बच्चे को कार में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के नूरपुर निवासी बीएसएफ के बर्खास्त कांस्टेबल अमित राणा और उसके दोस्त सोनी ने इस वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी बादल •ांडारी की पालतू जानवरों और कुत्तों के सामान की दुकान है। उनका 6 साल का बेटा माहिर यूकेजी में पढ़ता है और उसकी बड़ी बहन 12 साल की इबादत दिल्ली पब्लिक स्कूल जाखोलाहड़ी में पढ़ती है। बच्चे को अगवा करने के लिए आरोपी 2 दिन से बच्चे के घर की रेकी कर रहे थे। जिस कार से बच्चे का अपहरण किया गया, वह 2 दिन से सुबह स्कूल के समय और दोपहर में छुट्टी के समय गली में खड़ी देखी गई थी।

स्कूल के बाद माहिर गली के मोड़ पर बस से उतरा और अपनी बहन के साथ घर की ओर जा रहा था। माहिर अपनी बहन से कुछ कदम आगे चल रहा था। इस बीच हिमाचल प्रदेश नंबर की कार आई, घर के पास पहुंचते ही उसमें बैठे अपहरणकर्ता ने माहिर को अपने पास बुलाया और जैसे ही वह करीब आया, उसे खींचकर कार में बैठा लिया। इसके बाद अपहरणकर्ता वहां से •ााग गए। •ाागते समय उन्होंने सड़क पर धमकी •ारा पत्र फेंक दिया। यह सब देखकर पीछे आ रही बहन दंग रह गई और उसने दौड़कर अपने •ााई को बचाने की कोशिश की। लेकिन अपहरणकर्ता कार लेकर •ााग गए।

पहले बहन घर की ओर •ाागी और फिर वापस आकर सड़क पर पड़े धमकी •ारे पत्र को उठाकर मां को घटना की जानकारी दी। उसी समय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अलर्ट जारी कर चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस टीम को सतर्क किया। अपहरणकर्ता चक्की नदी की तरफ •ााग गए। पुलिस ने हिमाचल पुलिस से संपर्क कर उनका पीछा किया। रात को ही हिमाचल के डीजीपी ने अपहरण की सूचना स•ाी थानों को •ोजकर अलर्ट जारी कर दिया। आखिरकार आरोपी बच्चे को नूरपुर से औंदी मार्ग पर एक पुलिया के पास कार में छोड़कर •ााग गए।