Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Bought New Car, (आज समाज), नई दिल्ली: बिजनेसमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 3 करोड़ की नई कार खरीदी है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफरों ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा की कार की कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें हरे रंग की इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिख रही है।

  • जेल जा चुके हैं कुंंद्रा

लोटस इलेट्रे का टेस्ट ड्राइव किया

एक वीडियो में राज कुंद्रा ने अपने बेटे के साथ नई ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार लोटस इलेट्रे का टेस्ट ड्राइव किया। वीडियो में वे जुहू स्थित अपने घर के बाहर टेस्ट ड्राइव करते दिखे। घर में नई कार देख कर शिल्पा शेट्टी का बेटा काफी खुश हैं। सामने आईं तस्वीरों में बेटे के चेहरे की हंसी देखते ही बन रही है।

इतने रुपए से शुरू होती है कीमत

ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार, राज कुंद्र के नई लोटस इलेट्रे की कीमत 2.55 करोड़ रुपए से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 2.99 करोड़ रुपए है। बता दें कि इससे पहले भी राज के पास कई लग्जरी कार है।

राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता

बता दें कि राज कुंद्रा का विवादों से काफी पुराना नाता है। हाल ही में ईडी ने उनकी 97.79 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली थी। ईडी ने मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की थी। इससे पहले फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर मामला दर्ज किया था।

पोर्नोग्राफी मामले में खाई है जेल की हवा

केस दर्ज करने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े। इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया। राज कुंद्रा को इसी आधार पर गिरफ्तार किया गया। राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा और अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। राज कुंद्रा इस पोर्नोग्राफी मामले में जेल की हवा तक खा चुके हैं।