Business Tips : अगर आप भी करना चाहते है अपना कारोबार तो जान ले यह जानकारी। हर कोई अपने पसंद का कारोबार करना चाहता है पर हमारे पर पर्याप्त आय के साधन नहीं होते है। किन्तु हम लोन लेकर इस जरुरत को पूरा कर सकते है और अच्छा कारोबार शुरू कर सकते है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद जिले का आया है। जहां के मो. बेकरी और फुट ब्रेड के कारोबार से यूसुफ रोजाना 10 हजार रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं।

बता दें मो. यूसुफ ने पिछले 5 साल पहले लोन लेकर इस कारोबार की शुरुआत की थी। उनके कारोबार में 10 से ज्यादा कारीगर काम करते हैं।

5 लाख रुपये का लोन लेकर शुरू किया कारोबार

मो. यूसुफ ने बताया कि पटना में स्वीट होम बेकरी शॉप पर 10 साल तक काम किया। वहीं से उन्होंने केक से लेकर फुट ब्रेड और टोस्ट समेत अन्य बेकरी सामग्री बनाना सीखा था।

इसके बाद साल 2019 में औरंगाबाद में ही इसका कारोबार शुरू किया। दुकानदार ने बताया कि पैसे की कमी के कारण उसने एक निजी बैंक से 5 लाख रुपये का लोन लिया, जिसे उसने सिर्फ 2 साल की दुकानदारी में चुका दिया।

10 से ज्यादा कारीगर करते हैं काम

दुकानदार ने बताया कि शुरुआत में उसने पेस्ट्री और फुट ब्रेड बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे बिक्री होने लगी तो उन्होंने दिल्ली से ब्रेड टेस्ट कटर मशीन, स्पिलर (मैदा), प्लेन मशीन मंगवाकर काम बढ़ा दिया। उनके कारखाने में 10 से ज्यादा कारीगर काम करते हैं। वहीं, मो यूसुफ ने बताया कि सारे फूल केक उनके द्वारा ही बनाए जाते हैं। मसलन, ठेला और दुकान हॉल सेल रेट पर बिकता है।

दो से अधिक राज्यों में बेकरी उत्पादों की सप्लाई

दुकानदार ने बताया कि उनके द्वारा बिहार झारखंड के 10 से अधिक जिलों में अपने उत्पादों की सप्लाई की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि लग्न आते ही इसका कारोबार और अधिक बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें :  Aadhaar Card : कैसे चेक करे आपके आधार डेटा का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल