आज समाज डिजिटल, Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट साइंसेज एंड कामर्स तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के संयुक्त तत्वावधान में आज बिजनेस रिसर्च मैथडोलोजी विषयक कार्यशाला प्रारंभ हुई।
ये भी पढ़ें : विश्व बाल श्रम दिवस पर रैली के माध्यम से किया लोगों को जागरूक : सीजेएम जसबीर कौर
शोधार्थी इस कार्यक्रम में शोध की बारीकियां सीखेंगे
प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा एलपीएस बोसार्ड के चेयरमैन एवं मैनजिंग डायरेक्टर राजेश जैन बतौर मुख्यातिथि पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यशाला का उद्घाटन किया।कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उदघाटन सत्र की अध्यक्षता की। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शोधार्थी इस कार्यक्रम में शोध की बारीकियां सीखेंगे, शोध के विभिन्न पहलुओं के बारे जानेंगे। उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राष्ट्र निर्माण की राह प्रशस्त
मुख्यातिथि राजेश जैन ने शोधार्थियों को नवोन्मेषी शोध करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन्नोवेटिव रिसर्च एंटरप्रेन्योरशिप की राह खोलेगी। उन्होंने सफल उद्यमी बनने का मूलमंत्र सांझा करते हुए शोधार्थियों को उद्यमिता की राह अपनाने के लिए प्रेरित किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उदघाटन सत्र में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस तरह की शोध कार्यशालों से शोध की गुणवत्ता में इजाफा होता है और राष्ट्र निर्माण की राह प्रशस्त होती है।
कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश
इस कार्यशाला के कन्वीनर डीन, फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट साइंसेज एंड कामर्स प्रो. ऋषि चौधरी ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकनॉमिक चेंज के निदेशक प्रो. इंद्रजीत ने इंस्टीट्यूट की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यशालाओं, व्याख्यान एवं ट्रेनिंग कार्यक्रमों के जरिए शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए यह इंस्टीट्यूट उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर डा. जगदीप सिंगला ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। डा. गरिमा दलाल ने मंच संचालन किया। कार्यशाला समन्वयक डा. मनोज कुमार ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट साइंसेज एंड कामर्स के विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला 17 जून को संपन्न होगी।
ये भी पढ़ें : हकेवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से
ये भी पढ़ें : अचानक निगम कार्यालय पहुंच मेयर मदन चौहान ने जांची हाजिरी
ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी