नई दिल्ली : व्यापारिक संगठनों ने की दुकाने ज्यादा समय तक खोलने की मांग

0
303
lockdown
lockdown

लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए संकट से जूझ रहे सभी संगठनों ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से लगाई गुहार

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

पिछले करीब डेढ साल से पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इससे न केवल जानी नुकसान हुआ है अपितु इसने हर वर्ग को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन के चलते यदि कोई वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह है व्यापारी अथवा दुकानदार वर्ग। लॉकडाउन के दौरान उद्योग पूरी तरह से बंद होने के कारण लगभग सभी प्रमुख उद्योगों की कमर टूट चुकी है। राजधानी में अब जबकि कोरोना संक्रमण लगभग काबू में आ चुका है तो सरकार सभी वर्ग को राहत देते हुए काफी हद तक लॉकडाउन में ढील दे चुकी है। अप्रैल से अब तक काफी हद तक राजधानी अनलॉक हुई है। इसके बाद अभी भी व्यापारी वर्ग की मांग है कि सरकार ने दुकानों को खोलने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई हुई हैं जिसके कारण उनका नुकसान हो रहा है। दिल्ली के कारोबारियों ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखकर  बाजार, मार्केट और मॉल को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति देने की गुहार लगाई है। दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर आॅफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को कहा है कि दिल्ली में रात 10 बजे तक दुकानें, बाजार, मार्केट और मॉल खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। ऐसे नहीं होने के चलते कारोबारियों-व्यापारियों को भारी घाटा हो रहा है। उनका कहना है कि वाले दिनों में कई प्रमुख त्योहार आने हैं। ऐसे में उन्हें दुकानें ज्यादा लंबे समय तक खोलने की इजाजत दी जाए। बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से शाम को दुकान खोलने का समय बढ़ाने की मांग उठ रही है। फिलहाल आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से दिल्ली की दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि दुकानों को खोलने का समय रात 10 बजे तक किया जाए।