Business Ideas : कौनसा व्यवसाय शुरू करे, जिससे हो मुनाफा ही मुनाफा

0
60
Business Ideas : कौनसा व्यवसाय शुरू करे, जिससे हो मुनाफा ही मुनाफा
Business Ideas : कौनसा व्यवसाय शुरू करे, जिससे हो मुनाफा ही मुनाफा

Business Ideas : अगर आप भी नया बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तो जाने कोनसा व्यवसाय दे सकता है ज्यादा लाभ। आम तोर पैर देखा जाता है की लोगो को व्यवसाय की ज्यादा जानकारी नहीं होती है की किस व्यापार में ज्यादा लाभ होगा और निरतर प्रगति करेगा।

अगर आप भी नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो जाने यह बेहतरीन आईडिया। दरअसल, यहां हम खिलौनों के बिजनेस की बात कर रहे हैं।

बाजार में हमें हर जगह खिलौने देखने को मिल जाते हैं। वहीं, बच्चे इन्हें देखते ही खरीदने की जिद करने लगते हैं। आपको बता दें कि खिलौनों की मांग देश में हर जगह एक जैसी है।

ऐसे में आप भी इस बिजनेस को शुरू करके इस सेक्टर से अच्छी कमाई कर सकते हैं। अब भारत आयात नहीं बल्कि निर्यात करता है। पिछले कुछ सालों में खिलौनों के बाजार में एक अच्छी बात देखने को मिली है। पहले देश में बिकने वाले करीब 85 फीसदी खिलौने आयात किए जाते थे।इतना ही नहीं, सरकार की ओर से भी खिलौना उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

छोटे स्तर से ही बिजनेस शुरू करे

किसी भी बिजनेस को शुरू करने में बड़ा आर्थिक जोखिम उठाना सही नहीं है। इसलिए शुरुआत में आपको छोटे स्तर से ही बिजनेस शुरू करना चाहिए. फिर आप धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं।

अगर आप खिलौनों का बिजनेस करना चाहते हैं तो सॉफ्ट टॉय और टेडी बनाने का बिजनेस अपने घर से ही आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है. आप इसे सिर्फ 40,000 रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं।

कितना होगा मुनाफा?

अगर आप छोटे स्तर पर सॉफ्ट टॉय और टेडी बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको इसमें कम से कम 35-40 हजार रुपए का निवेश करना होगा।

इसमें आप करीब 15 हजार रुपए के रॉ मटेरियल से आसानी से 100 यूनिट सॉफ्ट टॉय और टेडी बना सकते हैं। वहीं, मार्केट में एक सॉफ्ट टॉय या टेडी बेचकर आप आसानी से 250-400 रुपए पा सकते हैं। इस तरह अगर आप महीने में एक हजार यूनिट बेचते हैं तो आपको कम से कम एक लाख रुपए आसानी से मिल जाएंगे।

अब अमेरिका, यूरोप, जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के बच्चे भारतीय खिलौनों से खेलते हैं। देश में खिलौनों के आयात में पिछले 3 सालों में 70 फीसदी की कमी आई है.। वहीं, निर्यात में 60 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2018-19 में भारत ने 371 मिलियन डॉलर के खिलौने आयात किए थे। वित्त वर्ष 2021-22 में यह घटकर 110 मिलियन डॉलर रह गया।

यह भी पढ़ें : UPI Rules Update : UPI सेवाओं में एक बड़ा बदलाव ,जाने अपडेट