Business Board will agitate all over Punjab व्यापारी पर हमला करने वाले अगर नहीं पकड़े गए तो व्यापार मंडल पंजाब भर में करेगा आंदोलन

0
438
Business Board will agitate all over Punjab

राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को दिए जाएंगे पूरे पंजाब में पुलिस हेड क्वार्टर्स पर ज्ञापन Business Board will agitate all over Punjab

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:

Business Board will agitate all over Punjab: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल   की ओर से  राज्य महासचिव सुनील मेहरा,प्रधान अरविंदर  सिंह मक्कड़, की अध्यक्षता में राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस माता रानी चौंक स्थित मंडल कार्यालय में की गई।इस मौके राज्य  महासचिव  सुनील मेहरा ने कहा पंजाब में भगवंत मान की सरकार को आए हुए 22 दिन हो गए हैं लोगों ने इस उम्मीद से भगवंत मान सरकार को बहुमत से जिताया था कि राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर लगाम लग सके  परंतु 22 दिन बीत जाने के बाद भी राज्य में कानून व्यवस्था की हालात सुधरने की बजाय ज्यादा बिगड़ रहे हैं।  प्रतिदिन राज्य में कहीं ना कहीं गैंगस्टर की ओर से कत्ल किया जा रहा है। गैंगस्टर ने अब लुधियाना के व्यापारियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।जिसका ताजा उदाहरण गत दिनों लुधियाना के फोकल प्वाइंट क्षेत्र में सौरव जैन व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले का है।

ड्राइवर ने सूझ बूझ से काम लेते बचाई जान Business Board will agitate all over Punjab

सौरव जैन के ड्राइवर ने सूझ बूझ से काम लेते हुए उनकी किसी प्रकार जान बचाई।जब वो इसकी शिकायत लेकर दुगरी थाने गए तो उनको फोकल प्वाइंट थाने भेजा गया।फोकल प्वाइंट से उनको ढढारी थाने,ढढारी थाने से उनको कंगनवाल थाने भेजा गया।इस तरह पुलिस विभाग ने उनकी मदद करने की बजाय उनको परेशान किया। इस घटना को हुए 64घंटे बीत चुके है।परंतु अभी तक पुलिस की ओर से कोई करवाई नही हुई।जिससे लुधियाना के व्यापारी दहशत में हैं।वही दूसरी ओर भगवंत मान सरकार  एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बना कर राज्य में इन पर नकेल कसने की सिर्फ घोषणा कर रही है।पर अभी तक सिर्फ घोषणाएं हुई है, अमली जामा नही पहनाया गया। अगर राज्य में कानून व्यवस्था का यही हाल रहा तो व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए जल्द सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब में माल खरीदने नहीं आ रहा व्यापारी Business Board will agitate all over Punjab

अरविंदर सिंह मक्कड़ ने कहा कि राज्य में बिगड़ी रही कानून व्यवस्था को लेकर वहां से कोई भी व्यापारी पंजाब में माल खरीदने  नहीं आ रहा। पंजाब का व्यापार तो पहले ही मंदी की कगार पर है। अगर राज्य में कानून व्यवस्था का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में व्यापारी भीख मांगने पर मजबूर हो जायेगे।  अश्विनी महाजन प्रवीण शर्मा ने कहा कि लुधियाना मे सौरव जैन  के साथ हुई घटना को लेकर सोमवार को पूरे पंजाब में पुलिस हेड क्वार्टर  को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर उस पर कोई करवाई नही हुई तो पूरे पंजाब के पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया जाएगा। आयुष अग्रवाल,सुरिंदर अग्रवाल ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर हमला करने वाले नही पकड़े गए तो राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जल्दी ही पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से पूरे पंजाब में भगवंत मान सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए एक आंदोलन चलाया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी भगवंत मान सरकार की होगी।वही मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी सरकार के 92 विधायको के घरों का घेराव भी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से किया जाएगा।इस मौके निखिल जैन,अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Read Also: Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook