राजकीय महिला कालेज मतलोडा में चलाई गई बसें

0
397
राजकीय महिला कालेज मतलोडा में चलाई गई बसें
राजकीय महिला कालेज मतलोडा में चलाई गई बसें
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Government Women’s College Matloda) राजकीय महिला कालेज मतलोडा में बंद की गई सभी बसों को दोबारा कालेज में शुरु कर दिया है। जिससे छात्राओं में खुशी की लहर है। इन बसों के चलने पर छात्राओं ने इनसो छात्र नेताओं का धन्यवाद किया है। ज्योती,  किरण, पूजा आदि कालेज की छात्राओं ने बताया कि बंद पड़ी बसों के लिए छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार बसों को शुरु करवाने के लिए संघर्ष कर रही थी, छात्राओं ने बताया कि इनसो राष्ट्रीय महासचिव  राजेंद्र जैलदार और इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल हमारी बसों के लिए कई बार रोड़वेज अधिकारियों से मिले और ज्ञापन दिया। उसके बाद रोड़वेज जीएम से लगातार मिलते रहे।

 

राजकीय महिला कालेज मतलोडा में चलाई गई बसें
राजकीय महिला कालेज मतलोडा में चलाई गई बसें

हर वर्ष इनसो ही हमारी बसें चलवाती है

हर छात्राओं के हर रुट पर बसें चलवाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। छात्राओं ने बताया कि इनसो छात्र नेता लगातार कई बार हमारे कालेज आए और बसों की समस्या सुनी और इसके बाद रोड़वेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा से मिले और उन्हें समस्या का ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि हर वर्ष इनसो ही हमारी बसें चलवाती है। जिस रूट पर छात्राएं बस ना चलने के कारण परेशान होती है, तो वहां छात्र संगठन इनसो ही हमारी बस चलवाता है। इनसो हमेशा छात्र छात्राओं के साथ उनकी समस्या का निपटान करने में साथ देती है। इस अवसर पर प्रियंका, ज्योति, सुमन, रेखा, रीटा, किरण, नीरू, परमजीत आदि छात्राएं मौजूद रहीं।

Read Also : गर्मी से बरती जाने वाली सावधानियां – उपायुक्त रंधावा Deputy Commissioner Randhawa

Read Also : लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत Maharaja Agrasen Development Trust

Connect With Us : Twitter Facebook