- राजकीय महिला कालेज मतलौडा में चलाई गई बसे
- छात्राओं ने किया बस चलने पर इनसो नेताओ का धन्यवाद
- इनसो के बदौलत चली हमारी बसे- छात्राएं
अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
राजकीय महिला कालेज मतलौडा में बंद की गई सभी बसों को दोबारा कालेज में शुरु कर दिया हे। जिससे छात्राओं में खुशी की लहर है। इन बसों के चलने पर छात्राओं ने इनसो छात्र नेताओं का धन्यवाद किया है।
इनसो के बदौलत चली हमारी बसे- छात्राएं
डिम्पल राठी,क्रितिका बेनिवाल, गीता मान आदि कालेज की छात्राओं ने बताया की हमारी बंद पड़ी बसों के लिए छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार बसों को शुरु करवाने के लिए संघर्ष कर रही थी। छात्राओं ने बताया की इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार और इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने हमारी बसों के लिए कई बार रोड़वेज अधिकारीयों से मिले और ज्ञापन दिया उसके बाद रोड़वेज जीएम से लगातार मिलते रहे। हर छात्राओं के हर रुट पर बसे चलवाई लगातार संघर्ष करते रहे । छात्राओं ने बताया की इनसो छात्र नेता लगातार कई बार हमारे कालेज आए और बसों की समस्या सुनी और इसके बाद रोड़वेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा से मिले और उन्हें समस्या का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर छात्राएं मौजूद थी
छात्राओं ने बताया की हर वर्ष इनसो ही हमारी बसें चलवाती है। जिस रुट पर छात्राएं बस ना चलने के कारण परेशान होती है। तो वहां छात्र संगठन इनसो ही हमारी बस चलवाता है। सभी बस इसलिए हमारी बसें इनसो की बदौलत चली हैं इनसो हमारे साथ खड़ी हुई और हमारी बसें चलवाई। इस अवसर पर प्रियंका, ज्योति, सुमन, रेखा, रीटा , किरण, नीरू, परमजीत, आदि छात्राएं मौजूद थी।
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण- प्रो. टंकेश्वर कुमार
ये भी पढ़ें : पांचवें दिन की कथा में हुआ श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्रीगोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का वर्णन
ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए किया जागरूक
ये भी पढ़ें : बैंड बाजों द्वारा गणेश जी की निकाली शोभायात्रा
ये भी पढ़ें : भारत किस तरह बने विश्वगुरु, इस पर हुआ मंथन
Connect With Us: Twitter Facebook