Bus tracking system to be launched soon: Razia Sultana: जल्द बस ट्रैकिंग सिस्टम शुरू होगा : रजिया सुल्ताना

0
354

चंडीगढ़। नई परिवहन नीति का पालन करते हुए राज्य सरकार पंजाब रोडवेज और पनबस में बस ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने बुधवार को पंजाब रोडवेज और पनबस के बस ट्रैकिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम के काम काज की समीक्षा की। रजिया सुल्ताना ने बताया कि पंजाब रोडवेज और पंजाब स्टेट बस स्टैंड मैनेजमेंट कंपनी (पनबस) द्वारा बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं और सवारियों के लिए पैसेंजर इनफोरमेशन सिस्टम तैयार किया जा रहा है। यह सिस्टम 1800 बसों में लागू किया जाना है और इसको लागू करने में 5.8 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह सिस्टम 5 साल के लिए चलाया जाएगा। इसके लिए मूल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार द्वारा दिया जाना है।