Bus Service For Shri Khatushyam And Vrindavan : पानीपत से श्री खाटूश्याम व वृंदावन के लिए शुरू हुई बस सेवा

0
467
Bus Service For Shri Khatushyam And Vrindavan
Bus Service For Shri Khatushyam And Vrindavan
  • शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर ने दिखाई हरी झंडी
Aaj Samaj (आज समाज),Bus Service For Shri Khatushyam And Vrindavan,पानीपत : हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से श्री खाटूश्याम व वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है। शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर ने शनिवार सुबह पहली बस को पूजा अर्चना के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया। रोडवेज विभाग की ओर से दोनों बसों को फूल मालाओं से सजाया गया था। विधायक व मेयर ने इस बस का तिलक लगाकर पूजन भी किया। इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि काफी लम्बे समय से जिला के श्रद्धालुओं की यह मांग थी कि पानीपत से श्री खाटूश्याम व वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए विभाग ने आज यह बस सेवा शुरु की है।

ये रहेगा बस का शेड्यूल 

मेयर अवनीत कौर ने कहा कि इन बस सेवाओं के शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। श्री खाटू श्याम के लिए बस पानीपत से सांय: 5.20 बजे चलेगी और अगले दिन यही बस श्री खाटूश्याम से सायं 5 बजे वापसी पानीपत के लिए रवाना होगी। श्री खाटू श्याम के लिए यह बस पानीपत से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार वृंदावन के लिए बस पानीपत से प्रातः 5.30 पर चलेगी और वृंदावन से दोपहर 1 बजे वापसी पानीपत के लिए रवाना होगी। वृंदावन के लिए यह बस सेवा प्रतिदिन रहेगी। इस अवसर पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, विकास गोयल एवं कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।