नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़ :
Bus Service For Haryana Central University : नारनौल डिपो ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बस सेवा बहाल की है। यह बस नारनौल डिपो ने लॉकडाउन के दौरान बंद कर दी थी। अब कोरोना के लगभग खत्म होने की कगार को लेकर नारनौल डिपो ने यह बस दोबारा से बहाल कर दी है।
छात्र को आने जाने की परेशानी से छुटकारा (Bus Service For Haryana Central University)
जिससे हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आवागमन में हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। (Bus Service For Haryana Central University) विद्यार्थियों ने बस सेवा को दोबारा बहाल करने पर जीएम नवीन शर्मा, टीएम अनित कुमार, डीआई विक्रम यादव व अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश का आभार प्रकट किया है।
बस के चलने का रूट व समय (Latest Mahendragarh News)
अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश ने बताया कि यह बस नारनौल डिपो से सुबह 8:50 पर चलेगी और महेंद्रगढ़ बस अड्डे पर 9:20 पर पहुंचेगी फिर यह बस केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेगी। यह बस सेवा हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय व महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पूरे दिन चक्कर लगाएगी। शाम के समय यह बस केंद्रीय विश्वविद्यालय से नारनौल जाएगी। नारनौल से यह बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर ठहराव करेंगी।
Read Also : क्या आप भी सिर के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय,नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत Headache Remedies
Connect With Us : TwitterFacebook