आज समाज डिजिटल, फरीदकोट:
पंजाब के सभी पीआरटीसी कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से बस स्टैंड बंद करने का ऐलान किया है। फरीदकोट के पीआरटीसी कर्मचारियों की ओर से उनका वेतन समय पर न मिलने के कारण रोष के चलते 2 घंटे के लिए बस अड्डे बंद कर किए।
प्रदर्शनकारियों ने की बंद रखने की घोषणा
रोष प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि शाम तक उनके खातों में पैसे नहीं आए तो कल से पूरे पंजाब में पी.आर.टी.सी. डिपो बंद कर दिए जाएंगे। रोष व्यक्त करते कर्मचारियों ने कहा कि एक ओर ट्रांसपोर्ट मंत्री दावा कर रहे हैं कि राज्य की आमदन में बढ़ौतरी हुई है लेकिन उन्हें समय पर तनख्वाह नहीं मिलती। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तभी से कभी भी सैलरी समय पर नहीं मिली। उन्होंने कहा कि 2 घंटे के लिए बस स्टैंड बंद कर सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि यदि कल शाम तक सारी मांगें न मानी गईं तो पूर्ण रूप से अनिश्चित समय के लिए बस स्टैंड बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही जब तक सैलरी समय पर न देने का वादा नहीं किया जाता तब तक बस स्टैंड बंद ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें : गुरु नानक कालेज फार वीमन में कालेज टीचर यूनियन का धरना
ये भी पढ़ें : पीए तो छोटी मछली, मगरमच्छ कोई और : नवीन जय हिंद
ये भी पढ़ें : सुखबीर बादल तलब, एसआईटी 30 को करेगा पूछताछ
ये भी पढ़ें : भूमि के लिए सीएम आवास पर किसानों का धरना