Bus looted in Mathura on expressway: एक्सप्रेसवे पर मथुरा में बस लूटी  

0
401
Instagram Photos with Weapons
Instagram Photos with Weapons

मथुरा के थानां सुरीर क्षेत्र में बदमाशों ने एक्सप्रेसवे पर बस लूट कांड की घटना को अंजाम देकर एक्सप्रेसवे की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी । बदमाशो ने इस दुस्साहसिक वारदात को तब अंजाम दिया जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल ले जाने वाले रास्तो में से एक रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे भी हो सकता है ।

दरअसल  मंगलवार रात को यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 89 – 90 पर नोएडा से आगरा की ओर से होती हुई हमीरपुर जा रही डबल डेकर बस को आधा दर्जन बदमाशों ने सवारी बन कर रुकवा लिया और उसमे सवारियों के रूप में सवार हो गए । जैसे ही बस चलने लगी बदमाश अपने असली रूप में आ गए और तमंचे की नोक पर बस में सवार सवारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। और बेखौफ बदमाश लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एक्सप्रेस-वे पर बस में हुई लूट की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।इलाका पुलिस सहित कई थानों का फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं आईजी आगरा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यमुना एक्सप्रेसवे पर रात करीब 2 बजे के आसपास हुई बस लूटकांड की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया । जानकरी होते ही एसएसपी गौरव ग्रोबर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ड्राइवर कंडेक्टर सहित सवारियों से पूछताछ कर तथ्यों को संकलित किया तो वही सुबह होते होते आगरा रेंज के आई जी अमित पाठक भी मौकाए वारदात पर पहुँचे और अधीनस्थों से जानकारी जुटा घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए । एसएसपी ने बताया कि बस के ड्राइवर द्वारा सवारियों के लालच में  बीच रास्ते मे बस को रोका गया था तभी सवारियों के रूप में सवार हुए बदमाशो ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और सवारियों से 1 लाख 66 हज़ार रूपये व मोबाइल लूटे गए है । डॉग स्क्वायड , फोरेंसिक टीम सहित sog सहित कई टीम लगायी गयी है ताकि घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके ।