Bus full of Shyam Bhakts Overturned : किवाना से चुलकाना रोड पर श्याम भक्तों से भरी बस पलटी

0
105
Bus full of Shyam Bhakts Overturned
Bus full of Shyam Bhakts Overturned
Aaj Samaj (आज समाज),Bus full of Shyam Bhakts Overturned, पानीपत : रविवार को बारिश के चलते किवाना से चुलकाना रोड पर चालक का संतुलन बिगड़ने पर श्याम भक्तों से भरी बस बिजली के खंभे से टकराकर खेतों में पलट गई। जिससे भक्तों में अच्छा खासा हड़कंप मंच गया इस दौरान चालक क्लीनर व मौके पर पहुंचे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर सभी भक्तों को सुरक्षित बाहर निकाला। संयोगवश उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची। उधर भक्तों को गांव चुलकाना धाम श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल चलना पड़ा।

टायर फिसलने पर चालक का संतुलन बिगड़ गया

मिली जानकारी के अनुसार हिसार के मिर्चपुर निवासी चालक विक्रम ने बताया कि वह बरवाला से बस में करीब 42 श्याम भक्तों को लेकर गांव चुलकाना श्याम बाबा मंदिर जा रहा था। जब वह बारिश के चलते किवाना से चुलकाना रोड से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो सड़क का रास्ता तंग होने व चिकनी मिट्टी पड़ी होने व सामने बूगी खड़ी होने के करण ब्रेक लगाने पर टायर फिसलने पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस रोड किनारे खड़े बिजली के खंबे से  टकराकर ज्वार के खेत में पलट गई। सूचना मिलते ही काफी तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची

इस दौरान चालक विक्रम व क्लीनर ने ग्रामीणों के सहयोग से बस के शीशे तोड़कर सभी भक्तों को मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची। चालक ने बताया कि गांव चुलकाना धाम श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों को पैदल चलना पड़ा। उधर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारी प्रवीण ने बताया कि किवाना खेतों की बिजली लाइन में फाल्ट आने के कारण घटना से करीब आधा घंटा पहले परमिट लिया गया था। इसके बाद बिजली के खंभे से टकराकर बस के पलटने की सूचना मिली। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे। संयोगवश घटना में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर दो हाइड्रा मशीन मंगवा कर रोड से बस को हटाने का काम चल रहा है।