Bus Facility Will Be Free For Women : हरियाणा रोडवेज की बसों में 29 अगस्त दोपहर 12 से, 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए बस यात्रा रहेगी मुफ्त

0
133
महिलाओं के लिए बस यात्रा रहेगी मुफ्त
महिलाओं के लिए बस यात्रा रहेगी मुफ्त

Aaj Samaj (आज समाज), Bus Facility Will Be Free For Women, करनाल, 29 अगस्त, इशिका ठाकुर :
राखी का त्योहार आते ही बाजरों में रौनक शुरू हो जाती है। एक तरफ जहां बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए आतुर रहती हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहनों का सम्मान, सतकार करने में पीछे नही रहते।

रक्षा बंधन के इस पवित्र त्योहार पर शादीशुदा अथवा दूर दराज रहने वाली बहनें को अपने भाइयों के घर जाने की खुशी होती है, इस खुशी को अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिये हरियाणा सरकार ने भी उन बहनों के लिए जो बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने के लिए जाना चाहती हैं, लेकिन किन्ही कारणों से अपनी गाड़ी और किसी साधन से नहीं जा पाती, इस दिन मुफ्त बस सेवा देने की एक पहल शुरू की हुई ही है।

29 अगस्त दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त 12 बजे तक सफर बिल्कुल मुफ्त

रक्षाबंधन के दिन महिलाएं हरियाणा में किसी भी स्थान से किसी भी स्थान जहां तक हरियाणा रोडवेज की बस चलती है वहां तक सफर बिल्कुल मुफ्त कर सकती हैं। इस वर्ष ये सेवा 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी और 30 अगस्त यानी राखी वाले दिन रात 12 बजे तक जारी रहेगी, इसमें महिला अपने साथ एक 15 साल तक के बच्चे को लेकर भी बिल्कुल मुफ्त यात्रा कर सकती है, महिलाएं, लड़कियां इस मुफ्त बस सेवा से काफी खुश हैं।

करनाल रोडवेज में 151 बसें हैं, जिसमें से 148 पूरी तरह से वर्किंग हैं और ये यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान छोड़कर आएंगी। वहीं बसों में ज्यादा भीड़ न हो, यात्री आराम से सफर कर पाएं इसके लिए भरपूर कोशिश की जाएगी, वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर , रोडवेज के बाकी अधिकारी भी समय समय पर ये सुनिश्चित करेंगे कि बसें समय पर यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचा रही या नहीं, कोई बस बीच में तो खराब नहीं हो गई, यात्रियों को कोई परेशानी तो नहीं आ रही। वहीं वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा नहीं होगी, उसके लिए किराया देना होगा , बात साफ है महिलाओं के लिए सरकार का ये अच्छा तोहफा है जिसका लाभ महिलाएं राखी पर उठाएंगी तथा राखी के इस पावन पवित्र त्यौहार को और अधिक महत्वपूर्ण बना सकेंगी।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 August 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook