Punjab News Breaking : जल्द नियमित होंगे बस ड्राइवर व कंडक्टर

0
13
Punjab News Breaking : जल्द नियमित होंगे बस ड्राइवर व कंडक्टर
Punjab News Breaking : जल्द नियमित होंगे बस ड्राइवर व कंडक्टर

प्रदेश के परिवहन मंत्री ने यूनियन के साथ बैठक में दिया आश्वासन

ड्राइवरों और कंडक्टरों के रात्री ठहराव भत्ते में की वृद्धि

Punjab News Breaking (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने संबंधी केस जल्द से जल्द तैयार करें ताकि केस कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा सके। अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के अलग-अलग यूनियन प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बैठकों के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग से कॉन्ट्रेक्ट पर लाने के लिए नीति का प्रारूप तैयार किया जाए और कॉन्ट्रेक्ट वाले कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विशेष केस बनाया जाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

बैठक के दौरान लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय मामलों का सामना कर रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों के केस सहानुभूति से विचार करने के आदेश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ऐसे केसों का तुरंत निपटारा सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह नए ड्राइवरों/कंडक्टरों को 5 प्रतिशत वार्षिक तनख्वाह वृद्धि देने संबंधी मांग पर भी विचार-विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी

अब इतना मिलेगा रात्रि भत्ता

लालजीत सिंह भुल्लर ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात के भत्ते में भी वृद्धि की। उन्होंने यूनियनों के प्रतिनिधियों को बताया कि सूबे में रात के ठहराव के लिए अब 50 की जगह 85 रुपये मिलेंगे और दूसरे सूबों में चलने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों को रात के ठहराव के लिए भत्ता बढ़ाकर 60 से 120 रुपये कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान