Bus Driver Suffered Heart Attack :चलती बस में हरियाणा रोडवेज के चालक को आया हार्टअटैक

0
224
चलती बस में हरियाणा रोडवेज के चालक को आया हार्टअटैक
चलती बस में हरियाणा रोडवेज के चालक को आया हार्टअटैक
  • परिचालक ने दिखाई सूझबूझ,बाल बाल बची सवारियां

Bus Driver Suffered Heart Attack, करनाल,25 जनवरी, इशिका ठाकुर
चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को चलती बस में अटैक आने से अफरा तफरी मच गई। बस परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती बस को संभाला। और सुरक्षित बस को साइड पर लगा दिया। बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही हो गया बेहोश

बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार के रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी और जैसे ही अल सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबियत बिगड़ गई है और देखते ही देखते हैं प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया। परिचालक नरेंद्र ने बताया है वह उसके समीप ही परिचालक की सीट पर बैठा था और जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थी।

परिचालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए झट से बस का स्टेरिंग थाम लिया। और चलती बस को समान्य हालत मे लाते हुए बस सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बस को साइड में लगाकर बेहोश अवस्था में चालक प्रताप को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। और बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया और अब बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 25 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है,पढ़े राशिफल

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook