Karnal News: हरियाणा में बस ने दंपती को 40 फीट तक घसीटा, दोनों की मौत

0
92
हरियाणा में बस ने दंपती को 40 फीट तक घसीटा, दोनों की मौत
हरियाणा में बस ने दंपती को 40 फीट तक घसीटा, दोनों की मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर दोनों को 40 फीट तक घसीटता ले गया इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन भड़क गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़ दिए। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस में भेज दिया। वहीं बस व बाइक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय मंगा सिंह और उसकी 45 वर्षीय पत्नी मनजीत निवासी गांव बांसा के रूप में हुई है। बांसा गांव के पास हुआ हादसा मंगा के बेटे कथन सरणजीत ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर रविवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे माता-पिता तरावड़ी स्थित मामा के घर जा रहे थे। वह भी उनके पीछे-पीछे किसी काम से जुंडला जा रहा था। इस बीच बासा मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने माता-पिता को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। दोनों को घसीटता ले गया। यात्रियों ने शोर मचाया तो उसने बस रोकी और फिर भाग गया। इसके बाद जब दोनों को संभाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।