बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा
Kurukshetra Accident News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बे शाहबाद में रविवार अलसुबह एक यात्रियों से भरी बस व ट्रक की टक्कर में ड्राइवर व कंडक्टर सहित 4 लोग घायल हो गए। हादसे का कारण बस ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया गया है। बस व ट्रक की टक्कर होने से हाइवे पर जाम की स्थिती बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया व रास्ता खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार अलसुबह करीब पौने 5 बजे यात्रियों से भरी एक एसी बस दिल्ली एयरपोर्ट पर सवारियां लेकर जा रही थी।
जैसे ही बस शाहबाद स्थित मोहन पेट्रोल पंप के पास पहुंची आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का कैबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार दो यात्रियों को चोटें आई है। हादसे होते ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगिरों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। घायल दो यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट पर जा रही थी बस
जांच अधिकारी ने कहा कि हमें डायल-112 से सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में हाईवे पर मोहन पेट्रोल पंप के पास हैवी एक्सीडेंट हो गया है। यह बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थी। सुबह करीब पौने 5 बजे यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से उतारकर उन्हें दूसरी बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया था। जबकि, घायलों को भी हालत में सुधार है। एक्सीडेंट के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने जाम को भी क्लियर करवाया और टूटी बस को बीच सड़क से साइड में करवाया।
यह भी पढ़ें : आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश