3 लड़कियां गंभीर, तेज रफ्तार बस चालक ने सीधी टक्कर मारी
Faridkot Accident News (आज समाज), फरीदकोट : फरीदकोट में गुुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ ही तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल फरीदकोट में चल रहा है। जानकारी के अुनसार गुरुवार सुबह जब यहां के प्राइवेट स्कूल की बस आसपास के एरिया से बच्चों को लेकर स्कूल के लिए जा रही थी तो उसी दौरान नेशनल हाईवे 54 पर तेज रफ्तार निजी कंपनी की बस ने स्कूल वैन को सीधी टक्कर मार दी।
वैन में 6 बच्चे सवार थे जिनमें से एक लड़की की मौत हो गई,जबकि तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वैन चालक भी घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा टीम और पुलिस ने लोगों के साथ घायल बच्चों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बस चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पांच दिन पहले हुई शादी, सड़क हादसे में मौत
उधर अबोहर-मलोट मार्ग पर भी एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक की मौत हुई है उसका पांच दिन पहले ही विवाह हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव चननखेड़ा निवासी एडवोकेट सुजोत बराड़ (26) की पांच दिन पहले ही गांव दलमीरखेड़ा निवासी लड़की से श्रीगंगानगर के एक पैलेस में धूमधाम से शादी हुई थी। बुधवार रात एडवोकेट सुजोत बराड़ अपनी थार में मलोट रोड की ओर से आ रहा था।
जब वह गोबिंदगढ़ पुल के निकट बने बीआर विला पैलेस के पास पहुंचा तो उसकी थार एक ट्राली से टकरा गई। हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बठिंडा मैक्स अस्पताल ले गए जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : अमृतसर शहर को विश्व स्तरीय बनाएंगे : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस चौकी पर फेंका ग्रेनेड, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी