नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़-नारनौल स्टेट हाईवें पर गांव नांगल सिरोही के पास मंगलवार दोपहर को पंजाब रोडवेज व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे रोडवेज बस व पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में बैठे करीब 52 यात्रियों हल्की-फुल्की चोंटे आई। इस दौरान पंजाब रोडवेज के परिचालक विक्की शर्मा ने बताया कि उनकी बस अजमेर से वाया महेंद्रगढ़ संगरूर जा रहीं थी। गांव नांगल सिरोही के पास उनकी बस के आगे एक कार चल रही थी। रोड के बीच में गड्ढा आने से कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। चालक ने सूझबूझ से बस को रोड से नीचे उतार दिया। इसी दौरान महेंद्रगढ़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आ रहीं थी। पिकअप चालक ने भी कार को बचाने की कौशिश में पिकअप को रोड से नीचे उतार दिया जिससे बस व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। परिचालक ने बताया कि संगरूर से लेकर अजमेर तक जितना खराब रोड महेंद्रगढ़ क्षेत्र का है इससे खराब रोड कहीं पर भी नहीं है।