Bus Accident Jammu-Poonch NH: जम्मू-पूंछ एनएच पर खाई में गिरी बस, यूपी व राजस्थान के 22 श्रद्धालुओं की मौत

0
146
Bus Accident Jammu-Poonch NH
जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमांग पर खाई में गिरी बस, यूपी व राजस्थान के 22 श्रद्धालुओं की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), Bus Accident Jammu-Poonch NH, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 श्रद्धालुओं  की मौत हो गई और 69 घायल हो गए। जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में गुरुवार को यह हादसा हुआ।

बस में सवार थे लगभग 90 लोग

जानकारी के मुताबिक बस में यूपी के हाथरस के अलावा राजस्थान के लगभग 90 लोग सवार थे। ये सभी जम्मू से रियासी जिले के पौनी में स्थित शिवखोड़ी धाम जा रहे थे। शिवखोड़ी धाम  कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किमी की दूरी पर है। यह भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। हादसे का सबसे पहले स्थानीय लोगों को पता चला। उनकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीमों ने बचाव अभियान चलाया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव में काफी मदद की।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया गहरा दुख

राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करती हूं। पीएम मोदी ने कहा, बस हादस बेहद दुखद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें। घायलों के जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं।

सामने से आई बस के कारण चालक ने खोया संतुलन

शुरुआत सूचनाओं के अनुसार, तीखे मोड़ पर सामने से एक बस के आने से हादसे वाली बस चालक का संतुलन बिगड़ा गया और बस गहरी खाई में गिर गई। बस के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला गया। फिर रस्सी और कुछ को पीठ पर लाद कर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को वाहनों में सवार कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सड़कों पर एंबुलेंस की आवाज गूंजती रही।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.