Bus Accident In Ladakh, (आज समाज), लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया और इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। बस लेह से पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही थी। इस बीच यह डुरबुक के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

लैमडन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेह की थी बस

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस लैमडन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेह की बताई जा रही है। इसमें स्कूल के टीचर और कर्मचारी सवार थे और यह डुरबुक जा रही थी। डुरबुक पहुंचने से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती करावया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा

लेह के आयुक्त संतोष सुकदेवा ने बताया कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी और इस दौरान यह डुरबुक से पहले हादसे का शिकार हो गई। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीमों ने शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया।