• किसान भवन इसराना के सामने गोहाना पानीपत रोड 10 मिनट बंद रहा

 

Aaj Samaj (आज समाज), Burnt Effigy Of Minister J.P. Dalal,पानीपत : वीरवार को किसान भवन पानीपत के नवनियुक्त बीके प्रधान सूरजभान गुर्जर का इसराना की छोटूराम किसान भवन में सम्मान समारोह किया गया। उसके उपरान्त भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गत दिनों मंत्री जे.पी. दलाल के द्वारा किसान नेताओं पर जो टिप्पणी की थी, इसके विरोध मे किसान भवन के सामने पानीपत -गोहाना रोड पर कृषि मंत्री जे.पी. दलाल का पुतला फूंका। जिसकी वजह से गोहाना से पानीपत एक लेन पर लगभग दस मिनट रोड बंद रहा। इस अवसर पर प्रधान सूरजभान का कहना है राज्यपाल हमारी मांगों का समाधान का आश्वासन दिया है। अगर 11 दिसंबर तक हमारा समाधान नहीं निकला तो आंदोलन किया जाएगा। इकबालपुर शुगर मील मे गन्ना किसानों की रुकी हुई पेमेंट दिलाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर हरेंद्र राणा, राम सिंह कुंडू, सत्यनारायण कुंडू, बिंटू मलिक, शमशेर डीडवाडी, इसराना भवन प्रधान देवेन्द्र जागलान, अजमेर कुहाड, जयकर्ण कादियान, जोगेन्द्र जग्गी, रामकुमार मलिक, शहर मालपुर के पूर्व सरपंच रिंकू दूहन, मास्टर धर्मपाल कुंडू, पानीपत भवन उपप्रधान आज़ाद बैरागी व बापौली प्रधान ईलम सिंह मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook