Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में मिली युवक की जली हुई लाश

0
27
बाइक सवार मां-बेटे को कैंटर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
Faridabad News: बाइक सवार मां-बेटे को कैंटर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

करनाल के गांव रैतखाना का रहने वाला था कमल
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव उमरी में एक जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लाश के पास एक बोतल व माचिस मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की गई। युवक की पहचान करनाल के गांव रैतखाना के कमल के रूप में हुई है। कमल कुरूक्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में कार मैकेनिक का काम करता था। मृतक के पिता जिले सिंह ने बताया कि कमल कई दिन से परेशान था। जब उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसके साढू और उसकी पत्नी ने नाजायज संबंधों का आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है।

इतना ही नहीं उसके साढू ने उसे थप्पड़ भी मारे है। कमल के पिता ने बताया कि 22 नवंबर को कमल ने अपनी मां को फोन पर आखिरी बार बात कर कहा कि यह मेरी आखिरी रात है, मैं घर नहीं लौटूंगा। अगले ही दिन परिजनों ने कमल की तलाश शुरू की। जब वह कमल को तलाशते हुए उमरी पहुंचे तो सर्विस रोड पर कमल की बाइक खड़ी देखी। आसपास खोजबीन करने पर खाली जमीन में जली हुई लाश मिली। जिसकी पहचान कमल के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से सबूत जुटाए। घटनास्थल से एक माचिस, एक खाली बोतल और जले हुए अवशेष बरामद किए गए। कमल की मौत से गांव और परिवार में गम का माहौल है। परिजन सुरेंद्र और ज्योति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कार मैकेनिक था कमल

मृतक पेशे से कार मैकेनिक था और दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और शादी भी साढू की पत्नी ने अपनी मौसेरी बहन से करवाई थी। जिले सिंह ने बताया कि 22 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और बताया कि कमल का साढू सुरेंद्र उर्फ बिट्टू घर पर आकर विवाद कर रहे हैं। बिट्टू ने कमल पर अपनी पत्नी के साथ अफेयर के आरोप लगाकर थप्पड़ मारे और उसे समाज में अपमानित करने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: COP29: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में विकासशील देशों को सालाना 300 बिलियन डॉलर देंगे अमीर देश