सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने पुलिस को दी सूचना
Jhajjar Breaking News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शिव मंदिर में शिव और पार्वती की मूर्तियों के सामने युवक की जली हुई लाश मिलने से हडकंप मच गया। मंदिर में जली हुई लाश के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह के समय मंदिर में पूजा करने के लिए आए लोगों ने लाश को देखा तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना कबीर बस्ती में बुल्लड़ अखाड़ा के पास की है।
युवक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच लग रही है। देखने में ऐसा लग रहा है कि युवक को मंदिर के अंदर लाकर ही जिंदा जलाया गया है। धुएं की वजह से दीवार काली हो गई है। युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लोगों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में गरीबी बढ़ी