Burn diya on 5th April night, do not forget social distancing- PM Narendra Modi: पांच अप्रैल रात 9 बजे नौ मिनट तक जलाएं दिए, सोशल डिस्टेसिंग को न भूलें- पीएम नरेंद्र मोदी

0
359

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को वीडियो संदेश दिया।  पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद लॉकडाउन के आज नौ दिन पूरे हुए हैं। इस दौरान आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। शासन-प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर स्थिथि को संभालना का भरपूर प्रयास किया है। आपने जिस तरह से 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है।आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं। जनता कर्फ्यू हो या थाली या ताली बजाने का कार्यक्रम हो इससे सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन हुआ और इससे प्रकट हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ सकता है। लॉकडाउन में भी आपकी सामूहिकता नजर आ रही है। आज जब सब घर में हैं तो यह लग सकता है कि अकेल हम किस तरह सेइस लड़ाई लड़ सकते हैं। साथियों हम अपन-अपने घरों ंमें जरूर हैं लेकिन एक सौ तीस करोड़लोगों की शक्ति हर व्यक्ति का संबल है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जर्नादन ईश्वर का ही रूप होता हैजब देश ऐसी लड़ाई लड़ रहा हो तो अपनी सामूहिक शक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। जिससे हमारा मार्ग और ज्यादा प्रशस्त होता है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित है हमारे गरीब-भाईबहन उन्हेंनिराशा से उजाले की ओर ले जाना है। इस अंधकार मय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश फैलाना है। इस पांच अप्रैल को कोरोना अंधकार को प्रकाश की शक्ति दिखाना है। रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। पांच अप्रैल रात नौ बजेघर की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट नौ मिनट तक जलाएं। इससे उस रोशनी मेंहम संकल्प करें कि हम अकेल नहीं हैं। कोई भी अकेला नहीं है। एक सौ तीस करोड़ देशवासी कृत्संकल्प हैं। इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी एकत्रित नहीं होना है। अपने घर केदरवाजे और बालकनी से ही ऐसा करना है। सोशल डिस्टेंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यही राम बाण इलाज है। आईए साथ मिलकर कोरोना को मिलकर हराएं।