Burglary Staff Team of Karnal Police : करनाल पुलिस की बर्गलरी स्टाफ टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
399
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Burglary Staff Team of Karnal Police, करनाल, 3 फरवरी, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस की बर्गलरी स्टाफ की टीम ने इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में और मुख्य सिपाही राजेश कुमार की अध्यक्षता में विश्वसनीय सूचना के आधार पर शिकायतकर्ता धर्मवीर खन्ना वासी करण विहार करनाल की उचाना के पास कंस्ट्रक्शन साइट से पानी की मोटर चोरी करने वाले दो आरोपी नीरज और सुधांशु वासियान हंडोखा झारखंड हाल इरोज हस्पताल नजदीक के एफसी करनाल* को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा पानी की मोटर बरामद की गई। इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में चोरी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने पैसों के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें  : CIA Team Mahendragarh ने महेंद्रगढ़ में 8.17 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक सहित एक को किया काबू

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook