Hisar News: हिसार के बंद मकान में सेंधमारी, 50 हजार नकदी समेत एक लाख के जेवरात चुराए

0
225

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार जिला के उकलाना क्षेत्र में गांव बूढ़ा खेड़ा में देर रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने एक बन्द मकान में सेंधमारी करके वहां पर रखी 50 हजार की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। उकलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बूढ़ा खेड़ा निवासी सन्नी शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को रात 9.30 बजे मेरे घर के सभी सदस्य (मैं, मेरी मां, मेरा छोटा भाई जोनी) घर से बाहर किसी काम के लिए गए हुए थे। उन्होंने बताया कि रात 12.30 बजे मेरी मां और मेरा छोटा भाई जब घर आए, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा पहले की तरह ताला लगा हुआ, लेकिन अन्दर के दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। दोनों कमरों का सामान बिखरा हुआ था। छानबीन की तो पाया कि 50 हजार रुपए नगद और एक अंगूठी सोने की और एक पायल की जोड़ी गायब थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सेंधमारी करके घर में रखी 50 हजार की नकदी व लगभग एक लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मकान में सेंधमारी करके चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।