Bumrah sweats on the field before the series in Guwahati: बुमराह ने गुवाहाटी में सीरीज से पहले मैदान पर बहाया पसीना

0
228

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका 20-20 सीरीज खेलेने के लिए तैयार है। भारत की टीम आज गुवाहटी पहुंची। भारतीय गेंदबाज बुमराह सीरीज के पहले ही गेदबाजी करते दिखे। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की 20-20 सीरीज 5 जनवरी से खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंका की टीम कल ही गुवाहाटी पहुंच गई थी जबकि भारतीय टीम टुकड़ों में शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंची। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुवाहाटी पहुंचे के साथ ही प्रैक्टिस जुट गए। बुमराह गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुमराह की फोटो आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है। बुमराह ने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। चोट के चलते वो लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।