Bumrah did not enter Ranji match at the behest of Ganguly: गांगुली के कहने पर रणजी मैच में नहीं उतरे बुमराह

0
206

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी फिलहाल टल गई है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वे केरल के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में गुजरात की ओर से उतरने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें खेलने से मना कर दिया। इसके बाद अब वे सीधे 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से वापसी करेंगे।
बुमराह को सितंबर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हुई थी। इसके बाद से ही वे क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में चोट से उबरने के बाद उन्होंने रणजी मुकाबले में गुजरात की ओर से खेलने की इच्छा जताई थी। जब उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव जय शाह से बात की तो दोनों ने उनसे टी-20 सीरीज पर फोकस करने के लिए कहा।
टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने गुजरात टीम मैनेजमेंट को निर्देश दिए थे कि बुमराह चोट से वापसी कर रहे हैं, इसलिए उनसे एक दिन में सिर्फ चार से आठ ओवर ही कराए जाएं। इसके बाद गुजरात मैनेजमेंट ने चयनकर्ताओं से कहा कि ऐसे गेंदबाज को खिलाने से क्या फायदा, जिससे दिन में अधिकतम आठ ओवर ही कराए जा सकें। गांगुली ने बुमराह को वापसी करने से रोकते हुए आराम करने की सलाह दी।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को घोषित भारतीय टीम में बुमराह को भी शामिल किया गया है। इसके बाद वे आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेंगे। बुमराह हाल ही में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे।